मुंबई, बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के साथ सिल्वर स्क्रीन पर जोड़ी जमाती नजर आ सकती है।
बॉलीवुड में चर्चा है कि प्रभास जल्दी ही निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगली एक्शन ड्रामा फिल्म में भी काम करने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर दोनों के बीच बातचीत भी हुई है और प्रभास ने अपनी ओर से इस फिल्म के लिए हरी झंडी दिखा दी है। चर्चा है कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ की एंट्री होने वाली है। कैटरीना कैफ इससे पहले सिद्धार्थ आनंद की फिल्म बैंग-बैंग में काम कर चुकी है।
प्रभास की फैन फॉलोइंग के लिए उनके अपोजिट निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को एक लीडिंग अभिनेत्री की जरूरत है। ऐसे में उन्होंने कैटरीना कैफ को अप्रोच किया है। यदि सबकुछ सही रहा तो कैटरीना कैफ और प्रभास की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाती नजर आ सकती है।