नयी दिल्ली, सर्वश्री प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और विजेंद्र गुप्ता सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 13 उम्मीदवार बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
नयी दिल्ली से श्री वर्मा के खिलाफ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस की ओर से श्री संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से श्री बिधूड़ी के खिलाफ मुख्यमंत्री एवं आप प्रत्याशी आतिशी और कांग्रेस की ओर से सुश्री अलका लांबा चुनाव लड़ रही है।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 05 फरवरी को मतदान होगा। वहीं, 08 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।