Breaking News

प्रशासन ने राहुल गांधी को सहारनपुर जाने से रोका,जानिए क्यो?

नई दिल्ली,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल सहारनपुर का दौरा करने वाले हैं। यूपी पुलिस ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिंसा प्रभावित सहारनपुर के दौरे पर जाने की अनुमति देने से इनकार किया है। वहीं कांग्रेस नेता पीएल पूनिया ने कहा कि प्रशासन की इजाजत ना मिलने के बावजूद राहुल गांधी सहारनपुर जाएंगे। एडीजी  आदित्य मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी को सहारनपुर जाने की अनुमित नहीं है।

सीएम योगी की गाड़ी के आगे आने के बावजूद, आशा कार्यकत्री नही दे पायी अपना ज्ञापन

बता दें कि सहारनपुर जिले में पिछले कई दिनों से हिंसा भड़की हुई है। इस हिंसा में एक की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं। ये मामला मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के सहारनपुर दौरे के बाद की है। राज्य सरकार के द्वारा मृतक के परिजन को 15 लाख रुपए मुआवजा देने की बात की गई थी।

यूपी मे फिर हुये, पीसीएस अफसरों के बम्पर तबादले, देखिये पूरी सूची…

जिले में दो संप्रदायों हुई इस हिंसक घटना के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गुरुवार को वहां 174 उप-विभागीय मजिस्ट्रेट तैनात किए। इधर विदेश मंत्रालय ने भी उत्तर प्रदेश सरकार से सहारनपुर में हुई इस घटना का रिपोर्ट मांगा है। वहीं राज्य सरकार द्वारा सहारनपुर जिला मजिस्ट्रेट नागेंद्र प्रसाद सिंह को स्थिति को नियंत्रण नहीं कर पाने के कारण बर्खास्त कर दिया गया था।

ग्रेटर नोएडा गैंग रेप, लूट, हत्या मामले की जांच के लिये जायेगा सपा का जांच दल

मालूम हो कि, 5 मई को जिले के शब्बीरपुर और सिमलाना में दलितों और राजपूतों के बीच हुए हिंसक झगड़े में एक आदमी की मौत और एक हेड कॉंस्टेबल सहित 16 लोग घायल हो गए थे। रिपोर्ट के अनुसार दलितों ने महाराण प्रताप रैली के बारे में पुलिस को सूचना दे दी थी। इसके बाद राजपूतों ने आक्रोशित होकर दलितों को अपना निशाना बनाया था।

भीम आर्मी बीजेपी का प्रोडक्ट, झूठी रिपोर्ट तैयार कर अपनी नाकामी छुपा रही बीजेपी-मायावती