बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले की फतेहपुर कोतवाली में तैनात दरोगा का शव शनिवार सुबह थाने में बने आवास के बरामदे में फंदे से लटकता मिला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फतेहपुर कोतवाली के हल्का नंबर 4 में तैनात सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश यादव आजमगढ़ जिले के थाना कंधरा के निवासी थे। उनकी पत्नी व दो बच्चे लखनऊ में रहते हैं। दरोगा आज सुबह काफी समय बीतने के बाद सब इंस्पेक्टर आवास से बाहर नहीं निकले तब चौकी इंचार्ज ने उन्हें फोन किया। कई बार फोन करने पर जब फोन नहीं उठा तो वह मौके पर पहुंचे तो सभी दरवाजे अंदर से बंद मिले।
उन्होने बताया कि एक चौकीदार को दीवार के रास्ते अंदर भेजा गया तो दरोगा का शव बरामदे में रस्सी से लटकता मिला। मामले की सूचना अधिकारियों व परिजनों को दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह के अनुसार दरोगा मानसिक रूप से परेशान था, उसका इलाज लखनऊ के डॉक्टर से चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।