नई दिल्ली, बॉलीवुड और म्यूजिक एलबम में अपने गानों से धमाल मचाने वाले गायक मीका सिंह किसी भी निर्माता से फिल्म और एलबम में गाने की रिकॉर्डिंग के लिए पैसे नहीं लेते हैं। मीका अपने हर गाने के लिए खूब मेहनत करते हैं और हकीकत भी यही है कि उनके गाने लगभग हर पार्टी की जान होते हैं लेकिन दिलचस्प बात है कि मीका इसके लिए मेहनताना नहीं लेते। वह कहते हैं 1998 में मेरा पहला गाना सावन में लग गयी आग आया था तो उस समय मुझे स्टेज शो के लिए पांच से दस हजार रुपये मिलते थे लेकिन जब मेरा गाना हिट हुआ तो मैं बहुत बड़ा सितारा बन गया और 2006 तक मैंने इतना पैसा कमा लिया था कि अपनी जिन्दगी मजे से गुजार सकूं। उन्होंने कहा मुझे अब यह अच्छा नहीं लगता कि जिनकी वजह से मैंने यह मुकाम बनाया उनसे मैं गाने की फी लूं।
प्रीतम दा का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझसे ऐसे गाने गवाये जो काफी हिट हुये। बॉलीवुड मेरे लिये परिवार की तरह है और यह अच्छा नहीं लगता की मैं अपने परिवार से पैसे लूं। जहां तक पैसे का सवाल है तो वह तो मैं अपने शो से ही कमा लेता हूं। मीका ने कहा पिछले दिनों मेरी फिल्म आयी थी बनविन्देर सिंह फेमस हो गया जोकि चली नहीं, लेकिन सदी के महनायक अमिताभ बच्चन ने उसके संगीत को लॉन्च किया था वो भी मेरे सिर्फ एक बार कहने पर बिना किसी पैसे के, अब कल को बच्चन साहब मुझे कुछ कहेंगे तो मैं तो दौड़ कर करुगां।
90 के दशक में तक एक ट्रेंड चला आ रहा था कि प्लेबैक सिंगिंग के लिये गायकों को 21 या 51 हजार रूपये मिलते थे जिसे मेरे बड़े भाई दलेर मेहंदी ने इस ट्रेड को बदला और गायकों को ज्यादा पैसे मिलने लगे। मीका ने कहा कि अब उनकी ख्वाहिश शाहरुख खान के लिये गाना गाने की है। उन्होंने कहा, शुरु से ही मैं शाहरुख का फैन रहा हूं और मैंने शाहरुख सर को देख कर ही अपनी पहली गाड़ी प्राडो खरीदी थी। हाल ही मीका ने अपना नया सिंगल छोरी लॉन्च किया है जिसे दो सप्ताह में 12 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। नये कलाकारों को मौका देने के लिये मीका जल्द ही नयी कंपनी शुरु कर रहे है।