अहमदाबाद, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि ईसाई बड़ी संख्या में चुपचाप लोगों का धर्मांतरण करा रहे हैं। उन्होंने देश की आबादी पर नियंत्रण के लिए कानून बनाने की भी वकालत की। अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी किरण रिजिजू के हिंदुओं की आबादी घटने संबंधी बयान के बारे में पूछे जाने पर गिरिराज ने कहा कि वो रिजिजू की बात से पूरी तरह सहमत हैं।
उन्होंने कहा, यह तथ्य है कि हिंदुओं की आबादी घट रही है। वर्ष 1947 में हिंदू कुल आबादी का लगभग 90 फीसदी थे। लेकिन एक हालिया मीडिया सर्वेक्षण के मुताबिक अब हम सिर्फ 72 फीसदी हैं। गिरिराज सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ गांधीनगर में गुजरात की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला वाधवानी की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचे थे।