Breaking News

बधाई हो का बॉक्स ऑफिस पर दोहरा शतक

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो ने ओवरसीज मिलाकर कुल 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म बधाई हो 18 अक्टूबर को प्रदर्शित हुयी थी।

फिल्म में आयुष्मानए सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता ने अहम भूमिका निभायी थी। फिल्म में एक अधेड़ पति.पत्नी की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अधेड़ महिला ;नीना गुप्ताद्ध प्रेग्नेंट हो जाती है। यह प्रेग्‍नेंसी उनके आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बन जाती है और सबसे पहले उनके दोनों बेटे यानी नकुल ;आयुष्‍मानद्ध और गूलर ;शर्दुल राणाद्ध इसके चलते शर्मिंदा होते हैं।

बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर ओवरसीज मिलाकर कुल 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। भारत में फिल्म कुल 158ण्25 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने ओवरसीज में भी शानदार सफलता हासिल की है। फिल्म ने ओवरसीज में ग्रास 43 की कमाई की है। इस तरह यह फिल्म ओवरसीज मिलाकर कुल 200 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।