बहराइच, उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में भारत-नेपाल सीमावर्ती रूपईडीहा इलाके से राविवर को पुलिस और शस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम ने सयुक्त रुप से कार्रवाई करे हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 175 ग्राम स्मैक बरामद की,अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमती करीब पौने दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराध एवं अपराधियो की रोक थाम के ज़िले मे चलाये जा रहे अभियान के तहत राविवार को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष रूपईडीहा अभय सिंह के नेतृत्च में पुलिस बल और एसएसबी के जवानों ने सयुक्त रुप से गस्त के दौरान घासीयारन मोहल्ला कस्बा रूपईडीहा से ताज बाबू के कब्जे से 175 ग्राम स्मैक बरामद की। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा गिरफ्तार तस्कर न्यायालय सदर रवाना किया गया है।