बाजार से सस्ता AC देगी सरकार, 40% बिजली की भी होगी बचत
May 14, 2019
नई दिल्ली, बिजली मंत्रालय के अधीन काम करने वाली सार्वजनिक कंपनी ईईएसल अब आम लोगों को 30 फीसदी तक सस्ते दामों पर एसी मुहैया कराएगी. यह एसी बिजली की बचत करने में बाजार में बिकने वाले 5 स्टार रेटिंग एसी के मुकाबले कहीं ज्यादा सक्षम होंगे.
दरअसल, सरकारी कंपनी EESL जल्द ही भारतीय बाजार में सस्ता AC लॉन्च करने जा रही है. इस AC की कीमत बजट रेंज में तो होगी ही साथ ही यह ज्यादा बिजली बिल की झंझट से भी निजात दिलाएगा.
इसे आप घर बैठे एक क्लिक पर खरीद सकते हैं और चाहें तो एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. अपनी पुरानी AC से बदल भी सकते हैं. इससे आपके बिजली के बिल में भी करीब 35-40 फीसदी तक की कमी आएगी. सरकार ये सुविधा अगले डेढ़ महीने में देने वाली है.
एलजी, पेनासोनिक, ब्लू स्टार, गोदरेज जैसी कंपनियां AC सप्लाई करने की रेस में हैं. ऑनलाइन बुकिंग के 24 घंटे के भीतर एसी आपके घर में लगाने की गारंटी है. इसके लिए सरकारी कंपनी EESL जुलाई से आम ग्राहकों के लिए मार्केट प्लेस लॉन्च करेगी.