बाबा राम रहीम मामले पर कोर्ट ने दिया फैसला, समर्थकों ने मचाया बवाल, हिंसा जारी
August 25, 2017
पंचकुला, 15 साल पुराने साध्वी यौन शोषण मामले में आज पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया. जज जगदीप सिंह ने फैसला सुनाते हुए डेरा चीफ गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है।
एक गुमनाम पत्र पर लिए गए संज्ञान के करीब 15 साल बाद आज पंचकुला सीबीआई कोर्ट ने यौन शोषण मामले में फैसला सुनाते हुए डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी करार दिया है। राम रहीम को लुधियाना ले जाया जा रहा है। सजा पर अगली सुनवाई 28 अगस्त को की जाएगी।
बाबा राम रहीम साल 2002 के एक मामले में फंसे हैं, जिसमें उनके पंथ से ही ताल्लुक रखने वाली दो महिलाओं ने उन पर रेप और यौन शोषण का आरोप लगाया था। दोनों महिलाएं डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वार्टर में ही रहती थीं। हेडक्वार्टर चंडीगढ़ से 260 किमी दूर हरियाणा के सिरसा में है।
फैसले के बाद डेरा समर्थकों व पुलिस में झड़प हो गयी जिसपर नियंत्रण के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। उपद्रवियों ने मनसा में भी दो गाड़ियों में आग लगा दी। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शांति की अपील की है।
फैसले के बाद पंचकुला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है। हरियाणा के कई शहरों की बिजली काटी गयी। बता दें कि पूरी सुनवाई के समय कोर्ट में केवल जज राम रहीम और स्टाफ मौजूद थे। जज जगदीप सिंह ने पूरा फैसला पढ़ा।