मिश्क, सीरिया के दक्षिणी प्रांत स्वेडा में बारुदी सुरंग में विस्फोट होने से रविवार को कम से कम चार सैनिकों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गये। युद्ध निगरानी समिति ने यह जानकारी दी।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार इस्लामिक स्टेट के कब्जे रहे स्वेडा प्रांत के इलाके में बारुदी सुरंग हटाने का प्रयास के दौरान सैनिकों की मौत हो गयी।
ब्रिटेन युद्ध निगरानी समूह ने बताया कि फरवरी से अब तक देश में बारूदी विस्फोट में 56 महिलाओं और 31 बच्चों सहित कुल 120 लोग मौत हुयी है। उल्लेखनीय है कि विद्रोहियों के कब्जे मे रहे क्षेत्रों से नागरिकों की सुरक्षा के लिए सैनिकों द्वारा बारुदी सुरंग हटाये जाने के प्रयास में कई लोगों की मौत हो चुकी है।