बिन लादेन से फंड लेने के लिए नवाज शरीफ के खिलाफ याचिका

इस्लामाबाद,  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ  ने कोर्ट में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। इस याचिका में 1990 में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन से शरीफ पर धन लेने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की जाएगी। पीटीआई के प्रवक्ता और वकील फवाद चौधरी ने  बताया कि उनकी पार्टी में आंतरिक तौर पर चर्चा कर ली गयी है और मामले के सभी कानूनी पक्षों की समीक्षा के बाद शरीफ के खिलाफ याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया है।

पिछले सप्ताह पीटीआई ने घोषणा किया कि इसने याचिका दायर करने का निर्णय लिया था। चौधरी ने कहा अब समय आ गया कि आतंकियों के साथ शरीफ के संबंधों का खुलासा देश के सामने किया जाए। अलकायदा प्रमुख से शरीफ को फंडिंग किए जाने का आरोप पिछले साल आया था जब आईएसआई के पूर्व ऑपरेटिव खालिद ख्वाजा की पत्नी शमामा खालिद ने अपनी किताब खालिद ख्वाजा: शहीद ए अमन में इस बात का जिक्र किया। इसके अनुसार, पीएमएल प्रमुख मोहम्मद नवाज शरीफ ने अलकायदा फाउंडर ओसामा बिन लादेन से भुट्टो के खिलाफ चुनाव में उतरने के लिए अच्छी खासी रकम ली थी।

Related Articles

Back to top button