Breaking News

बिना दहेज लालू प्रसाद यादव करेंगे, अपने दोनों मंत्री पुत्रों की शादी

पटना, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि वह दोनों मंत्री पुत्रों की शादी बिना दहेज के करेंगे.  लालू प्रसाद यादव और उनकी धर्म पत्नी, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दोनों, अपने बेटों के लिए अच्छी बहु की तलाश में जुटे हुए हैं.राबडी और लालू प्रसाद यादव की सात बेटियां है और सभी की शादी हो चुकी है. अब शादी के लिए दोनों बेटे बचे हैं.

लालू प्रसाद यादव के बेटों मे एक हैं बिहार के स्वास्थ्य और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव तो दूसरे हैं उनके छोटे भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनके दोनों बेटे अब शादी के लिए तैयार हैं. दोनों शादी के लायक हो गए हैं इसलिए लड़की तलाशने का काम हम लोगों ने शुरू कर दिया है.  लालू यादव ने कहा कि कोई क्राइटेरिया नहीं है, न कोई तिलक लेना है न धन लेना है, सिर्फ परिवार अच्छा होना चाहिए, अच्छी बच्ची हो परिवार संस्कार वाला होना चाहिए. दोनों पति-पत्नी ने ऐलान किया कि वो अपने दोनों बेटे की शादी बिना दान दहेज के करेंगे. उन्हें सिर्फ अच्छी लड़की चाहिए.

लालू ने कहा दहेज कानून पहले से लागू है, दहेज लेना-देना पाप है, ऐसा नहीं की सब आदमी दहेज लेते हैं. अपने बेटे लोगों को ऐसे ही दे देते हैं लोग, बेटी की अपेक्षा रहती है कि माता-पिता के गोद में लालन पालन हुआ है तो माता पिता हमको क्या देते है, बेटी का भी हिस्सा होता है माता पिता के धन में, हमारे हिंदू एक्ट में भी है, किसी को टॉर्चर नहीं करना चाहिए.

 राबड़ी देवी ने कहा कि उन्होंने अपने सभी बेटियों की शादी बिना दहेज के की है. इसलिए बेटे में लेने का कोई सवाल ही नहीं है उन्हें सिर्फ अच्छी लड़की चाहिए जो घर भी चलाए और बाहर भी देखें. उन्होने कहा कि दहेज़ को लेकर कानून और कड़ा होना चाहिए, न दहेज लें और न दहेज दें, हमलोगों ने अपनी सभी बेटी की शादी बिना दहेज के किया है, और अच्छा घर में हुआ है, कोई टुटपुंजिया नहीं है, संपन्न लोग है कोई कुछ नहीं बोलता है, हमलोग भी दहेज नहीं लेंगे, अच्छी लड़की चाहिए जो घर चलावे और बाहर भी देखे, जो बेटी है हमारे दामाद है उसे मान सम्मान भी दे कोई दहेज नहीं चाहिए.

 चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना दहेज के शादी की अपील की। इस अवसर पर नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि जो भी दहेज लेगा उसकी शादी में वो शामिल नहीं होंगे. लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी देवी के बातों का समर्थन किया साथ ही कहा कि दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए नीतीश कुमार ने जो पहल की है उसका मैं स्वागत करता हूं.