बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट रद्द

कुआलालंपुर,  विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को वार्षिक सुपर 300 टूर्नामेंट स्पेन मास्टर्स 2022 को रद्द कर दिया, जो एक से छह मार्च तक स्पेन के ह्यूएलवा में होना था।

बीडल्ब्यूएफ ने एक बयान में कहा, “ स्पेनिश बैडमिंटन फेडरेशन ने निष्कर्ष निकाला है कि वह साल के नौवें हफ्ते में योजना के अनुसार टूर्नामेंट की मेजबानी करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है, हालांकि 2022 के लिए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर कैलेंडर का शेष शेड्यूल अपरिवर्तित रहेगा। बीडब्ल्यूएफ अपने वर्ल्ड टूर मेजबानों के सहयोग से कोरोना वायरस के कारण बने हालात में लगातार बदलाव के बावजूद आगामी टूर्नामेंटों की तैयारी के लिए मेहनत कर रहा है। ”

Related Articles

Back to top button