बेईमान लव से सनी लियोनी अपनी काबिलियत साबित करेंगी
News85WebAugust 22, 2016
मुंबई, राजीव ने कहा, नहीं, यह सब अफवाह है। फिल्म में वह अलग तरह के किरदार में दिखाई देंगी। इसमें वह इंटेलिजेंट नजर आएंगी। इस फिल्म के साथ ही वह एक दमदार ऐक्ट्रेस साबित होंगी और सनी लियोनी निश्चित रूप से फिल्म का प्रमोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से वह पूरी तरह बॉलिवुड हिरोइन के रूप में अपनी पहचान बना लेंगी। सेंसर बोर्ड के बारे में बात करते हुए राजीव चौधरी ने कहा कि चूंकि इसमें सनी लियोनी हैं, इस वजह से जांच का स्तर बढ़ जाएगा। राजीव चौधरी कहते हैं, सनी के साथ आते ही फिल्म की जांच का स्तर बढ़ जाता है। वन नाइट स्टैंड और मस्तीजादे जैसी पिछली फिल्मों की वजह से हमें सफाई देनी पड़ती है कि यह फिल्म परिवार के सभी सदस्यों के लिए है। मुझे उम्मीद है कि वे हमें यूध्ए सर्टिफिकेट दे देंगे। फिल्म बेईमान लव आज की महिलाओं पर आधारित है जो भावनाओं में बहना और घरेलू जीवन में फंसे रहना नहीं चाहतीं।