मुंबई, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा है कि बॉलीवुड में कलाकार को अपनी प्रस्तुति के आधार पर काम मिलता है और यह मायने नहीं रखता है कि कलाकार बाहरी है या उद्योग में ही काम करने वाले किसी की संतान है। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इस बात का अहसास बैंड बाजा बारात के बाद हुआ जिससे लोग उनकी प्रस्तुति को महसूस करने लगे।
अनुष्का शर्मा ने कल शाम संवाददाताओं से कहा, बैंड बाजा बारात के बाद मेरी जिंदगी बदल गई। लोगों ने मुझे और गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। बिल्कुल, मुझे मेरी पहली फिल्म के लिए सराहना मिली थी लेकिन उतनी नहीं मिली थी जितनी बैंड बाजा बारात के बाद मिली थी..। इसके बाद मुझे एक बात का अहसास हुआ कि अगर आप अच्छा काम करते हैं तो लोग आपके साथ काम करना चाहते हैं। 28 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि शाहरूख खान जैसे बाहरी व्यक्ति अपने काम के आधार पर सुपरस्टार बन जाते हैं और इसीलिये कई लोग उनके साथ काम करना चाहते हैं।