भगदड़ के मृतकों की सूची, टोल फ्री नंबर अभी नहीं हुए जारी : कांग्रेस

नयी दिल्ली,  कांग्रेस ने रविवार को कहा कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना हुए कई घंटे बीत चुके हैं लेकिन अब तक अधिकारिकरूप से मृतकों की सूची और टोल फ्री नंबर जारी नहीं हुआ है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने आज कहा कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को 18 घंटे से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अब तक टोल फ्री नंबर जारी नहीं हुआ और ना ही मृतकों और घायलों की सूची जारी की गई है। इस घटना से जुड़े ऐसे कई प्रश्न खड़े हैं जो अब भी अनुत्तरित हैं।

उन्होंने पूछा,”लापता, घायल या मृत लोगों के परिजनों की सुविधा के लिए कोई टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्यों नहीं है। लापता और घायलों की सूची अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं की गई। देश भगदड़ से पहले और बाद की घटनाओं का क्रम जानने के लिए प्रभावित प्लेटफार्मों के सीसीटीवी फुटेज जानने का हकदार है, ताकि भगदड़ से पहले और भगदड़ के मलबे को साफ करने में भी रेलवे प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जा सके।”

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रेणी में कहा कि सरकार ने विज्ञापन दिए और लोगों को कुंभ में बुलाया। ऐसे में जब लोग कुंभ जा रहे हैं तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है। अगर आम लोगों को ही भीड़ का नियंत्रण करना है, भगदड़ रोकनी है, अपनी सुरक्षा भी खुद ही करनी है तो सरकार का क्या मतलब है। कमाल यह है कि मीडिया में इस बात को लेकर आक्रोश नहीं है और सरकार ने मौत के आंकड़े आधिकारिक रूप से जारी नहीं किए हैं।

Related Articles

Back to top button