लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने भाजपा पर अपनी पोल खुलने के डर से फिल्म उड़ता पंजाब का विरोध करने का परोक्ष आरोप लगाते हुए आज कहा कि पठानकोट एयरबेस में हुई घुसपैठ के मूल में भी पंजाब का मादक तस्करी गिरोह ही था। सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा आजकल फिल्म उड़ता पंजाब की चर्चा है। मैं खुद कोई आरोप नहीं लगा रहा लेकिन मुम्बई उच्च न्यायालय ने परखच्चे उड़ाते हुए कहा है कि वहां मादक पदार्थो का प्रयोग हो रहा है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आप प्रहार ना करें। उन्होंने परोक्ष रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में मादक पदार्थो की तस्करी के काम में भाजपा का हाथ है, शायद इसीलिये उड़ता पंजाब को लेकर इतनी हायतौबा मची है। सिंह ने कहा वहां (पंजाब के तस्करी कारोबार में) पर भाजपा का हाथ है। मादक पदार्थों के व्यापार में लिप्त लोग, कश्मीर में इस व्यापार के ही माध्यम से घुसे थे और सेना के एक परिसर में जो लोग 10-15 दिन तक प्रवेश कर छिपे रहे, उसके मूल में भी वही पंजाब के मादक तस्करी करने वाले लोगों का गिरोह था। मालूम हो कि पंजाब में ड्रग्स की लत पर आधारित शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म उड़ता पंजाब के कथित आपत्तिजनक दृश्यों एवं संवादों को लेकर फिल्म निर्माता और सेंसर बोर्ड के बीच शुरू हुई लड़ाई अदालत पहुंच गयी है। मुम्बई उच्च न्यायालय ने बोर्ड की आपत्तियों पर सवाल उठाये हैं। फिल्म पर सेंसर बोर्ड की आपत्ति को लेकर विभिन्न फिल्मकारों और कलाकारों ने खासी तीखी प्रतिक्रिया दी है।