भाजपा ने दिल्ली वालों को दिया महंगी बिजली का तोहफा: आप

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी ने कहा है कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर सत्ता में आई चार इंजन वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने दिल्लीवालों को बिजली कटौती के बाद अब महंगी बिजली का तोहफा दिया है।

आप विधायक विधायक कुलदीप कुमार ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में जब से भाजपा की चार इंजन की सरकार बनी है, दिल्लीवालों को लगातार महंगाई का तोहफा दे रही है। अब भाजपा दिल्लीवालों को महंगी बिजली का तोहफा देने जा रही है। पिछले 10 वर्षों तक अरविंद केजरीवाल की सरकार ने निर्बाध 24 घंटे बिजली दिया। साथ ही दिल्लीवालों को 200 यूनिट बिल्कुल फ्री और 200 से 400 यूनिट बिजली आधे दाम पर दी।

कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि उसकी सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इसके विपरीत इस तपती गर्मी में दिल्लीवालों को रोजाना छह से सात घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि घंटों बिजली कटौती के साथ अब भाजपा सरकार दिल्ली की जनता को मंहगी बिजली का तोहफा देने जा रही है। भाजपा सरकार मई-जून महीने में बिजली के दाम सात फीसदी बढ़ाने जा रही है। इससे दिल्लीवालों के बिजली के बिलों में भारी इजाफा होगा। तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर दिल्ली की सत्ता में आई भाजपा बिजली दरों में भारी इजाफा कर बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने जा रही है।

आप नेता ने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, लगातार दिल्ली की जनता पर महंगाई का बोझ डालने का काम कर रही है। वह प्राइवेट स्कूलों, कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। भाजपा के कुशासन से दिल्ली की जनता त्रस्त है।

Related Articles

Back to top button