भाजपा सांसद और दो विधायकों समेत 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
April 12, 2019
इटावा, इजाजत के बगैर सभा करने से रोके जाने पर एक पुलिस सब – इंस्पेक्टर और कुछ सिपाहियों की कथित रूप से पिटाई करने के आरोप में इटावा से भाजपा प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया और पार्टी के दो विधायकों समेत 30 लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी कठेरिया, भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया और सरिता भदौरिया सहित 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी बुधवार को परथरा इलाके में बिना इजाजत सभा कर रहे थे। इसकी वीडियोग्राफी कराई गयी, तब उन लोगों ने विरोध किया और उन्होंने उसकी और सिपाहियों की पिटाई कर दी तथा उसकी सर्विस रिवाल्वर भी छीनने का प्रयास किया।
भाजपा प्रत्याशी कठेरिया से इस बाबत पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि परथरा गांव में कोई सभा नही थी। ‘‘मैं जहां पहुंच जाता हूं वहां अपने आप ही 100 से 200 लोग इकट्ठा हो जाते हैं। ऐसी कोई घटना नही हुई है।’’