पटना, 09 जुलाई , राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की धर्मनिरपेक्ष छवि को समाप्त करने की कोशिश करने वालों को नेस्तानाबूत कर देंगे । भाजपा सिर्फ मुसलमानों की ही नहीं दलितों व पिछड़ों की भी विरोधी है। सभी मिलकर वोट की ताकत से फिरकापरस्त ताकतों को सत्ता से हटा देंगे।
लालू ने आरोप लगाया कि भाजपा ने झूठे आश्वासन के सहारे सत्ता हासिल की है। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर वे अपने समधी मुलायम सिंह यादव को मनाने में जुटे हैं। मैं उत्तरप्रदेश चुनाव के दौरान खुलासा करूंगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में राजनयिक कार्यक्रम को छोड़कर मस्जिद में क्या करने गए थे। उन्होंने जमाअत ए उलमा हिंद के इतिहास को याद करते हुए कहा कि देश सबका है, फिरकापरस्त ताकतों से डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इस मौके पर जमाअत ए उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलान अरशद मदनी ने कहा कि यह एक गैर राजनीतिक संगठन है। देश की आजादी में इसका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह हमेशा से देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप का हिमायती रहा है। उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ को समाप्त किए जाने के प्रयासों की निंदा की। इस मौके पर इमारत ए शरिया के अनिसुर्रहमान कासमी, बिहार राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मो. इस्लाम उर्फ सोनू बाबू, भारत साधु समाज के अध्यक्ष स्वामी हरिनारायाणानंद सहित अन्य प्रमुख लोगों ने समारोह को संबोधित किया।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जान पर खतरा है। वे अपने ही सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में देश के आमलोगों का क्या होगा। वे तो केंद्रीय गृहमंत्री हैं, खुद ही हथियार का लाइसेंस ले लें। हवा में सुरक्षा को लेकर तीन-चार एयरफोर्स के हवाई जहाज साथ ले जाएं।
लालू प्रसाद ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सभी मंत्री प्रधानमंत्री के चापलूस हैं। मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नकवी से जुड़े सवाल पर कहा कि वे देखें कि उन्हें क्या करना है। लालू ने एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट सभागार में जमीअत ए उलमा हिंद, बिहार के तत्वावधान में ईद मिलन समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में ये बातें कही।