मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों के चढ़ने और अन्य विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रहने से शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत रहा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 13 पैसे चढ़कर 70.92 पर पहुंच गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया 71.10 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 71.12 के स्तर पर चला गया। लेकिन जल्द ही उसमें मजबूती आयी और वह 70.92 के स्तर पर पहुंच गया। डीलरों का कहना है कि निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा बेचने से रुपये को समर्थन मिला। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 71.05 पर बंद हुआ था।
व्यापारियों का कहना है कि ताजा विदेशी मुद्रा प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में कमी से रुपये को मजबूती मिली। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 159.60 करोड़ रुपये जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 417.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। ब्रेंट कच्चा तेल 0.35 प्रतिशत कमजोर होकर 60.43 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है।