Breaking News

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कानपुर से कोलकाता के लिये रवाना

criketकानपुर,  ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत का ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें आज दोपहर बाद लखनऊ के लिये रवाना हो गयी जहां से वह कोलकाता के लिये विमान पकड़ेंगी। ईडन गार्डन्स में 30 सितंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें जब होटल से रवाना हुई तो दोनो टीमों के खिलाड़ियों को फूल देकर विदा किया गया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सीईओ ललित खन्ना ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम दो बजकर 15 मिनट से विशेष बस द्वारा लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के लिये निकली जबकि न्यूजीलैंड की टीम दो बज कर तीस मिनट पर लखनउ रवाना हुई। दोनों टीमों के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। उन्होंने बताया कि दोनो टीमें अमौसी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिये रवाना होंगी। होटल से जाते समय दोनों टीमों के खिलाड़ियों और अन्य स्टाफ को गुलदस्ते और उपहार देकर विदा किया गया। भारतीय टीम की बस जैसे ही होटल से बाहर निकली तो वहां सैकड़ों प्रशंसकों ने हाथ हिलाकर उन्हें विदाई दी। भारत ने ग्रीन पार्क में खेला गया पहला टेस्ट मैच 197 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *