भारत की कामयाबी पर खुश हैं सलमान

मुंबई, बॉलीवुड के ष्दबंगष्स्टार सलमान खान अपनी फिल्म ष्भारतष्की कामयाबी पर बेहद खुश हैं। सलमान की यह फिल्म ईद के अवसर पर 05 जून को प्रदर्शित हुयी है। फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।

सलमान ने फिल्म भारत की कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहाएश्मैं बेहद खुश हूं कि हर किसी के काम को सराहा जा रहा है और फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हर फिल्म की सफलता जरूरी है। ये एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए हमने कड़ी मेहनत की थी।सलमान ने कहाएश् दर्शकों को यदि फिल्म देखते हुए किसी तरह के इमोशन्स से आप रूबरू कराना चाहते हैंए उसके लिए ये जरूरी है कि आप भी उन इमोशन्स को फील कर पा रहे हों।ऐसा कई बार होता है जब कोई सीन लिखा जाता है और मैं उस सीन की इंटेन्सिटी को फील नहीं कर पाता हूं।

फिर मैं राइटरए डायरेक्टर के साथ बैठता हूं और फिल्म के सीन पर तब तक काम करता हूं जब तक उसे मैं उस सीन के साथ कनेक्शन बनाने में कामयाब नहीं हो जाता। मुझे लगता है कि ये किसी एक्टर के लिए अच्छी बात नहीं है। यदि आप मिस्टर बच्चन या दिलीप कुमार साहब को कोई भी सीन दे देंगेए चाहे वो कितना ही खराब सीन क्यों ना होए वे लोग उस सीन पर अपनी छाप छोड़ देंगे और उसे आसानी से विश्वास लायक बना देंगे। वे किसी खराब सीन में अपने इमोशन्सए कॉमेडी या अपनी एक्टिंग के द्वारा उसे बेहतर बना देंगे। मुझे लगता है कि मुझे इन चीजों पर काम करने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button