नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश की एक-एक इंच जमीन भारत की है और चीन का कोई मतलब नहीं बनता कि वह किसी भारतीय स्थान का नाम रखे।
सूचना-प्रसारण मंत्री नायडू ने संवाददाताओं से कहा, अरुणाचल प्रदेश पूरी तरह से भारत का अंग है। चीन का कोई मतलब नहीं बनता कि वह किसी जिले का नाम रखे। मैं नहीं जानता कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया। उन्होंने कहा कि किसी दूसरे देश को यह अधिकार नहीं है कि वह भारत के हिस्से का नाम बदले। वह अरुणाचल प्रदेश के छह स्थानों का नाम एकतरफा ढंग से बदले जाने के चीन के कदम के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।