कोलकाता, टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 178 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान को भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन से हटा कर टॉप पोजिशन हासिल कर ली है.
ईडन गार्डन्स पर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए भारत ने 250वें टेस्ट में न्यूजीलैंड को जीत के लिये 376 रन का विशाल लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड ने शुरू में बेहतर खेल दिखाया लेकिन चाय के बाद टीम बुरी तरह बिखर गयी और 81.1 ओवर में 197 रन पर सिमट गयी.
भारत ने दूसरी पारी में 76.5 ओवर में 263 रन बनाये. रोहित शर्मा ने कल 82 रन की पारी खेली थी जिसके बाद ऋद्धिमान साहा ने भी 120 गेंद में छह चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी से मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया. भारत द्वारा दिये लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड का पतन दिन के अंतिम सत्र में हुआ जिसमें उसने सात विकेट गंवाये. सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 74 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिसमें आठ चौके शामिल थे. लाथम की कोशिश पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पानी फेर दिया. लाथम टी के बाद अपने 74 रन में एक भी रन नहीं जोड़ सके और अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर साहा को आसान कैच दे आउट हो गये. लाथम के अलावा ल्यूक रोंची ने 60 गेंद में 32 रन बनाये जिसमें चार चौके शामिल थे. इसके बाद न्यूजीलैंड विफल रही जिसका तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने भरपूर फायदा उठाया.
भारत के लिये अश्विन (82 रन देकर) और रविंद्र जडेजा (41 रन देकर) ने तीन-तीन विकेट चटकाये. तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करके 46 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये. ऋद्धिमान साहा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
अब दोनों टीमें तीसरे टेस्ट के लिये इंदौर रवाना होंगी जहां आठ अक्तूबर से मुकाबला शुरू होगा. इसके बाद टीमें पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी.