Breaking News

भारतीय नागरिकों से दुर्व्यवहार के विरुद्ध कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि अमेरिका में भारतीय नागरिकों के साथ अत्यंत अपमानजनक व्यवहार हुआ है और इसको लेकर पूरे देश में रोष का माहौल है और सरकार इस मामले में चुप है इसलिए पार्टी कार्यकर्ता कल देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया की पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालयों तथा जिला मुख्यालयों पर अमेरिका के अपमानजनक व्यवहार के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे और इन प्रदर्शनों में पार्टी की वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

उन्होंने कहा “अमेरिकी अधिकारियों द्वारा हमारे नागरिकों के साथ किए गए भयानक दुर्व्यवहार को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। कल, 7 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ राज्यों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम अपने नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार और इस मुद्दे पर सरकार के कमजोर रुख का कड़ा विरोध करते हैं।”