नयी दिल्ली, रेलवे ने अपने अस्पतालों में भर्ती गैर-रेलवे मरीजों को राहत प्रदान करते हुए कोविड-19 जांच और उपलब्ध कराये गये भोजन का शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है।
रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि शिविरों और समूहों में भी गैर-रेलवे मरीजों के लिए आरटी-पीसीआर जांच तथा कोविड संबंधी उपचार के दौरान उपलब्ध कराये गये भोजन का शुल्क नहीं लिया जायेगा।
रेलवे बोर्ड ने कहा कि भारतीय रेलवे कोरोना से लड़ाई में अपनी पूरी ताकत से अग्रण्री रहा है। रेलवे ने अर्थव्यवस्था को बनाए रखने विभिन्न परिस्थितियों में यात्री ट्रेनें चलाने के साथ ही ऑक्सीजन एक्सप्रेस के संचालन और कोविड देखभाल को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है।