भारी गेमिंग के साथ मनोरंजन के लिए ,एसुस आरओजी ने उतारा नया लैपटॉप

laptopनई दिल्ली, रिपब्लिक ऑफ गेमर (आरओजी) सीरीज के तहत ताइवान इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एसुस ने गुरुवार को नया गेमिंग लैपटॉप आरओजी स्ट्रिक्स जीएल553 लांच किया, जिसकी शुरुआती कीमत 94,990 रुपए रखी गई है। जीएल553 की स्क्रीन 15.6 इंच की है और इसका कीबोर्ड गेमिग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें एसुर ऑरा के साथ चार अलग-अलग जगमगाने वाले क्षेत्र हैं, जो अंधेरे में गेमिंग का अनुभव लेने के लिए बनाया गया है।

एसुस इंडिया के रीजनल हेड (दक्षिण एशिया) और सिस्टम बिजनेस ग्रुप के राष्ट्र प्रबंधक पीटर चांग ने एक बयान में कहा, यह उत्पाद युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो सामान्य से लेकर भारी गेमिंग के साथ मनोरंजन के लिए इस लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे सुनिश्चित करने के हमने इसमें शक्तिशाली हार्डवेयर का एक बेहद पोर्टेबल डिवाइस में प्रयोग किया है जो बैटरी भी कम खपत करती है। जीएल553 में शक्तिशाली गेमिंग प्रदर्शन के लिए 7वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर लगाया गया है जिसके साथ नवीनतम पास्कल पीढी का एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050टीआई/1050 ग्राफिक काड4 लगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button