नई दिल्ली, देश की करीब एक लाख ग्राम पंचायतें भारतनेट कार्यक्रम के तहत दिसंबर 2018 तक इंटरनेट से जुड़ जायेंगी।
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गये एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। श्री सिन्हा ने सदन को अवगत कराया कि कम से कम 80 हजार ग्राम पंचायतों में इससे संबंधित प्रारम्भिक कार्य पूरे कर लिये गये हैं और केबल लाइन बिछा दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि सरकार 2018 के अंत तक एक लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट सुविधा से जोडने का लक्ष्य पूरा कर लेगी। उन्होंने राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में स्थित ग्राम पंचायतों में इंटरनेट का जाल बिछाने के लिए विशेष प्रबंध किये जाने का भी आश्वासन दिया।