नई दिल्ली, आकाशवाणी के एक निदेशक ने कहा है कि करीब 150 देशों में प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री के मासिक संबोधन मन की बात को दूसरे देशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है। हिन्दी में प्रसारित होने वाले संबोधन के अंग्रेजी में अनुवादित संस्करण का भी प्रसारण किया जाता है।
इसके अलावा रूसी, फ्रेंच, उर्दू और चीनी समेत कई अन्य भाषाओं में भाषण के अंश का प्रसारण किया जाता है। आकाशवाणी के विदेश सेवा प्रभाग के निदेशक अमलान ज्योति मजूमदार ने बताया, हिन्दी और सामान्य विदेशी सेवा के जरिये 150 देशों के श्रोताओं तक हमारी पहुंच है।
उन्होंने बताया कि विश्वभर में व्यापक संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों को अपने मूल वतन के प्रधानमंत्री से जुड़ने का अधिकार है। अधिकारी ने बताया कि हर बार मोदी के संबोधन के प्रसारण को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है और उनको बहुत बड़ी संख्या में संदेश मिलते हैं। ये संदेश बड़ी संख्या में अफ्रीकी देशों से आते हैं जहां गुजराती मूल के लोगों की संख्या बहुत अधिक है।