मलाला को मिली कनाडा की मानद नागरिकता

ओटावा,  नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को कनाडा सरकार की ओर से मानद नागरिकता प्रदान की गयी। कनाडा की संसद को संबोधित करते हुये कल मलाला ने कहा, कनाडा में आपका स्वागत है-यह केवल एक हैशटैग या हेडलाईन नहीं है। यह इससे बढ़कर है। मैं इश्वर से प्रार्थना करुंगी की आप हमेशा अपने घर और अपने दिल को दुनिया के सबसे रक्षाहीन बच्चों और परिवारों के लिये खुला रखें।

कनाडा की मानद नागरिकता पाने वाली वह दुनिया की छह लोगों में शामिल हैं।मलाला के अलावा राउल वूलनबर्ग, नेल्सन मंडेला, 14वें दलाई लामा, आंग सान सू की और आगा खान को कनाडा की मानद नागरिकता मिल चुकी है। कनाडा ने गत वर्ष सीरिया के लगभग 25000 शरणार्थियों को अपने यहां शरण दी और जब इस वर्ष अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मुस्लिम बहुल सात देशों के खिलाफ अप्रवास संबंधी प्रतिबंध लगा रहे थे तब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लगातार शरणार्थियों के पक्ष में ट्वीट कर रहें थे।

Related Articles

Back to top button