राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार का शासन नीतीश चलायेंगे और वह दिल्ली रहेंगे। उन्होने महागठबंधन की जीत को दलित, पिछड़ों और अकलियतों की जीत बताया है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव की जीत आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस की जीत नही बल्कि ये महागठबंधन की जीत है। उन्होने कहा कि वे इसी तरह का महागठबंधन लेकर वह अन्य प्रदेशों मे जायेंगे और भाजपा की फासिस्ट वादी नीतियों के खिलाफ जनांदोलन खड़ा करेंगे। लालू प्रसाद यादव ने बिहार की महिलाओं को भारी संख्या मे महागठबंधन को समर्थन देने के लिये आभार जताया। उन्होने कहा कि बिहार की महान जनता ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि दस दिन बाद वह लालटेन लेकर बनारस जायेंगे और देखेंगे कि वहां पर विकास के क्या काम हुआ।
चुनाव परिणाम आने के बाद अपनी पहली प्रेस कांफे्रस को लालू प्रसाद यादव संबोधित कर रहे थे। उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी मौजूद थे।