माँ-बेटे का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला

छतरपुर, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के चरहीपुरवा गांव में एक महिला और उसके पुत्र का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है।

नगर निरीक्षक संजय बेदिया ने आज बताया कि जिले के चरहीपुरवा गांव की मीरा राजपूत (33) और पुत्र मूरत सिंह राजपूत (4) का शव कल उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने दोनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि महिला का अक्सर अपने परिजनों से विवाद होता रहता था। हादसे के समय उसके परिजन घर पर नहीं थे।

श्री राजपूत ने बताया कि इस मामले में मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button