मायावती के सहारनपुर दौरे पर बोली बीजेपी- कुर्सी छिनने के बाद, दलितों की याद आई

मऊ,  सहारनपुर दंगे में पीड़ित दलितों से मिलने बसपा सुप्रीमो मायावती आज सहारनपुर पहुंची।

मायावती के इस फैसले पर बीजेपी सांसद हरीनारायण राजभर ने कहा कि अच्छा हुआ मायावती को कुर्सी छोडने के बाद दलितों की याद तो आई। साथ ही कहा कि मायावती लखनऊ में बैठकर दलितों पर हो रहे उत्पीडन को देखती रही हैं। अब उनसे मिलने जा रही हैं इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है। हम खुश हैं वह दलितों के दर्द को समझें।

साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर दंगे का रूप देते हंै। ये भी (मायावती) उसी तरह का रंग देना शुरू किए हैं। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। भाजपा सरकार बनने के बाद मायावती खार खाएं या आत्महत्या करें, जनता जिसको चाहेगी उस पार्टी की सरकार बनाएगी।