मायावती को बहादुरी के लिए बधाई, बीजेपी अहंकार में डूबी, हम दोबारा भेजेंगे राज्यसभा-लालू यादव
July 18, 2017
नई दिल्ली, सहारनपुर में दलित विरोधी हिंसा पर सदन में अपनी बात कहने से रोकने पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उनको बधाई देते हुये कहा है कि बीजेपी इस वक्त अहंकार में डूबी हुई है, मायावती चाहेंगी तो हम बिहार से उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजेंगे।
बसपा सुप्रीमो मायावती के राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव उनके समर्थन में उतरे हैं। आरजेडी प्रमुख ने कहा कि मैं मायावती को उनकी बहादुरी के लिए उन्हें बधाई देता हूं। उन्होंने गरीबों के सामने राज्यसभा का पद भी कोई मायने नहीं रखता है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी इस वक्त अहंकार में डूबी हुई है और बीजेपी के मंत्रियों को मायावती के खिलाफ रवैया उनकी दलित विरोधी होना दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी कहीं से राज्यसभा जा सकता है। मायावती चाहेंगी तो हम बिहार से उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजेंगे। बसपा प्रमुख मायावती सहारनपुर में दलित विरोधी हिंसा पर सदन में अपनी बात नहीं रखने देने से नाराज थी। इसी के चलते उन्होंने त्यागपत्र देने का कदम उठाया।