पीलीभीत (यूपी). विजय माल्या के गारंटर बताए गए किसान मनमोहन सिंह ने बैंक ऑफ बड़ौदा को 10 लाख का मानहानि का नोटिस भेजा है। इसके भुगतान के लिए बैंक को 30 दिन का वक्त दिया गया है। साथ ही मनमोहन ने पूछा है कि कंपनी का गारंटर उसे कैसे बनाया गया और किसके ऑर्डर से हटा दिया गया।
बैंक ने सीज किए थे मनमोहन के अकाउंट…
– किंगफिशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या के लोन की गारंटी लेने पर यूपी के एक किसान के दो बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए थे।
– मनमोहन को ये भी नहीं पता था कि विजय माल्या कौन हैं और किंगफिशर क्या है?
– दूसरी ओर, बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर का कहना था कि उनके पास मुंबई के रीजनल ऑफिस से अकाउंट सीज करने के ऑर्डर आए थे।
माल्या का नाम तक नहीं सुना था किसान ने
– सरदार मनमोहन सिंह नाम का यह किसान पीलीभीत के बिलसंडा गांव का रहने वाला है।
– उसके पास 8 एकड़ जमीन और दो बैंक अकाउंट हैं।
– मनमोहन का सेविंग अकाउंट (नंबर- 01/4637) और किसान क्रेडिट अकाउंट (नंबर- 01/3881) हैं।
– बैंक उसे जिस विजय माल्या का गारंटर बता रहा है, जबकि उसका नाम तक मनमोहन सिंह ने सुना ही नहीं। उसका कहना है कि वह कभी मुंबई भी नहीं गया।
– अकाउंट सीज होने से उसे गवर्नमेंट स्कीम का फायदा नहीं मिल पाया। उसे फसल भी बहुत सस्ते दामों पर बेचनी पड़ी।
– इसकी वजह यह है कि इन स्कीमों का पैसा बैंक अकाउंट में ही जमा होता है और मनमोहन के अकाउंट सीज कर दिए गए थे।
मीडिया में खबर आई तो रिलीज किए गए थे अकाउंट
– जैसे ही किसान के कथित माल्या कनेक्शन की खबर मीडिया में आई, बैंक एक्टिव हो गया।
– नरीमन प्वाइंट से बैंक मैनेजर को एक मेल आया। इसमें कहा गया कि किसान का गलत अकाउंट सीज कर दिया गया है। उसके सेविंग अकाउंट को सीज करने का ऑर्डर था, लेकिन केकेसी (किसान क्रेडिट कार्ड) और सेविंग, दोनों अकाउंट सीज क्यों कर दिए गए? मेल में इन दोनों ही अकाउंट्स को फौरन रिलीज करने की बात भी कही गई थी।
– इसके बाद दोनों अकाउंट दोबारा से एक्टिव कर दिए गए थे।
– अकाउंट सीज होने से उसे गवर्नमेंट स्कीम का फायदा नहीं मिल पाया। उसे फसल भी बहुत सस्ते दामों पर बेचनी पड़ी।
– इसकी वजह यह है कि इन स्कीमों का पैसा बैंक अकाउंट में ही जमा होता है और मनमोहन के अकाउंट सीज कर दिए गए थे।
– नरीमन प्वाइंट से बैंक मैनेजर को एक मेल आया। इसमें कहा गया कि किसान का गलत अकाउंट सीज कर दिया गया है। उसके सेविंग अकाउंट को सीज करने का ऑर्डर था, लेकिन केकेसी (किसान क्रेडिट कार्ड) और सेविंग, दोनों अकाउंट सीज क्यों कर दिए गए? मेल में इन दोनों ही अकाउंट्स को फौरन रिलीज करने की बात भी कही गई थी।
– इसके बाद दोनों अकाउंट दोबारा से एक्टिव कर दिए गए थे।