नई दिल्ली, मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थनहवला ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ से मुलाकात की। यह ब्लॉक नार्थ ब्लॉक में मंगलवार को हुई। सूत्रों के अनुसार मुलाकात में मिजोरम में आपदा प्रबंधन को लेकर चर्चा की और सहयोग मांगा। राजनाथ ने थनहवला को केंद्र सरकार की तरफ से हरसम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
दरअसल मिजोरम सरकार ने सोमवार को एक चेतावनी जारी की थी कि तूफान और भारी बारिश के साथ चक्रवात मोरा 30 और 31 मई को राज्य में आएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि मिजोरम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग को एक चेतावनी मिली कि मोरा नाम का चक्रवात देश के कई राज्यों में आएगा और इसके मंगलवार और बुधवार को मिजोरम, नगालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा पहुंचने की आशंका है। बयान में लोगों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है क्योंकि चक्रवात से राज्य में भारी भूस्खलन हो सकता है और बाढ़ आने की आशंका है।