Breaking News

मुंबई में एक बार फिर कोरोना मामलों में वृद्धि

मुंबई, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा फिर बढ़कर 16,420 हो गया है, जो कि पिछले दिन की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को शाम यहां कहा था कि पिछले दो दिनों में कोरोना के मामले कम हुए हैं उन्होंने कहा कि दो दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को फिर प्रदेश के साथ-साथ मुंबई में भी कोरोना संक्रमण के मामले
बढ़ रहे हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 46000 हजार और मुंबई में 16420 मरीज मिले। मुंबई में बुधवार को कोरोना संक्रमित सात मरीजों की मौत हुयी है।

उन्होंने जनता से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। इस दौरान 370 पुलिस कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाये गये।