देहरादून, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के ट्वीट से उत्तराखंड के आप नेताओं में खलबली मच गई है।
श्री केजरीवाल ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर खुद को कोरोना वायरस से पीड़ित होने की जानकारी दी, जिसके उत्तराखंड के पार्टी नेताओं और समर्थकों में बेचैनी का माहौल है। दरअसलश्री केजरीवाल सोमवार को ही देहरादून आए थे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक में शामिल होने के बाद स्थानीय परेड मैदान में एक रैली को संबोधित भी किया था। इस दौरान श्री केजरीवाल ने अपने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया हुआ था।
श्री केजरीवाल ने आज सुबह ट्विटर के माध्यम से बताया कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। यह हल्का है और मैं खुद को होम आइसोलेट कर रहा हूं। उन्होंने उन लोगों से भी जांच कराने का आह्वान किया, जो हाल ही में उनके संपर्क में आए हैं। यह जानकारी यहां जंगल में आग की तरह फैल गई। श्री केजरीवाल के साथ एयरपोर्ट से देहरादून आने तक जो लोग बैठकों में या स्वागत समारोह और रैली के मंच पर संपर्क में आए, वे अब परेशान हैं।