मुझे आप मे वापस बुलाने के लिये, राजस्थान प्रभारी का आफर दिया गया-योगेन्द्र यादव

नई दिल्ली, स्वराज इंण्डिया पार्टी के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने एक बड़ा खुलासा करते हुये कहा कि मुझे आप मे वापस बुलाने के लिये, राजस्थान प्रभारी का आफर दिया गया. उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी में खामोश रहने वालों को इनाम मिलता है.

अखिलेश की खिंचाई करना आपकी मजबूरी, क्योंकि चैनल में बीजेपी के पैसे लगे हैं- सपा प्रवक्ता

पूर्व आप नेता योगेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सफलता की राजनीति करते हैं. उन्हें दिल्ली की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी (आप) में खामोश रहने वालों को इनाम मिलता है. उन्होंने कहा कि अगर मैं और प्रशांत भूषण भी खामोश रहते तो राज्यसभा के सदस्य बन जाते.

कांसीराम ने जिसे मिशन बर्बाद करने वाला बताया, मायावती उसकी तारीफ़ करतीं हैं -नसीमुद्दीन सिद्दीकी

सूत्रों के अनुसार, योगेन्द्र यादव ने एक बड़ा खुलासा करते हुये कहा कि पार्टी छोड़ने के बाद भी मुझे वापस बुलाने की कोशिश की जा रहीं थी. यहां तक कि राजस्थान का प्रभारी बनाने की बात तक कही गई थी. लेकिन हमें इस तरह की राजनीति पसंद नहीं है. योगेन्द्र यादव का कहना है कि पार्टी में जाना तो दूर, मैं अरविंद केजरीवाल से बात तक नहीं करना चाहता हूं. पार्टी छोड़ने से लेकर आज तक मेरी केजरीवाल से कोई बातचीत नहीं हुई है.

अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मीडिया ने मुझे भी गिराने की कोशिश की

 

Related Articles

Back to top button