Breaking News

दिल्ली हिंसा मे अबतक 13 की मौत 150 घायल, यूपी मे अलर्ट जारी

नई दिल्ली, रविवार से शुरू हुई हिंसा दिल्ली मे रूकने का नाम नही ले रही है।

मंगलवार को भी भी कई इलाकों से उपद्रवियों के पत्थरबाजी करने की जानकारी मिली।

दिल्ली के ब्रह्मपुरी और मौजपुर इलाके में तीसरे दिन भी पत्थरबाजी और हिंसक प्रदर्शन जारी है।

हिंसा में अब तक एक हेड कांस्टेबल समेत 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली हिंसा को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार खुद इन जिलों की निगरानी कर रहे हैं।

ये वो जिले हैं, जहां पहले भी नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो चुके हैं।

प्रशासन इन सभी जिलों पर निगरानी बनाए हुए हैं, जो राजधानी दिल्ली से सटे हुए हैं।

जीटीबी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया कि अभी तक करीब 150 घायलों को अस्पताल में लेकर आया

गया है। इनमें से 13 लोगों की मौत हो चुकी है, उन्होने बताया की घायलों में 16 पुलिसकर्मी भी है ।

वहीं एहतियात के तौर पर पांच मेट्रो स्टेशन, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार बंद कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने जाफराबाद रोड से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया है।
 और  जानकारी दी है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में शूट एट साइट के आदेश जारी नहीं किए गए है।
आईपीएस एसएन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के रूप में नियुक्त किया गया है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्व जिले में कल भी स्कूल बंद रहेंगे।

सभी गृह परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।