कोटा, राजस्थान के कोटा में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप आयोजित‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्राम से लेकर जिला स्तर तक 9 से 20 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर ओ पी बुनकर ने बताया कि ग्राम स्तर पर नौ अगस्त को, ग्राम पंचायत स्तर पर 11 अगस्त, ब्लॉक स्तर पर 15 अगस्त को कार्यक्रम होंगे। नगर पालिका क्षेत्र में 10 अगस्त तथा नगर निगम एवं जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त को कार्यक्रम होंगे तथा पांच एवं छह अगस्त को ग्राम सभाएं होंगी।
इस अवसर पर पंच प्राण शपथ दिलाई जाएगी। शिक्षा फलकम पर वीरों के नामों का अंकन भी कराया जाएगा। विभिन्न विभागों को कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।