Breaking News

सेना की मारक क्षमता बढाने की कवायद के तहत, लिया गया ये खास निर्णय

नयी दिल्ली ,  सेना को चुस्त.दुरूस्त बनाने तथा उसकी मारक क्षमता बढाने की कवायद के तहत अब सेवा कोर की स्पलाई कंपनी और स्पलाई डिपो के जवानों को भी फील्ड में मोर्चों पर तैनात किया जायेगा। सेना की ढाई वर्षों से भी पुरानी सेवा कोर फील्ड तथा शांति दोनों क्षेत्रोंं में बने स्टेशनों पर सैन्य साजो सामान और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति करती है।

कई शहरों के बाद अब बदलेगा हज हाउस का नाम

सेना में व्यापक सुधारों के उद्देश्य से किये गये विभिन्न अध्ययनों के साथ. साथ जवानों की अधिकतम उपयोगिता के लिए आंतरिक स्तर पर भी एक अध्ययन किया गया। अध्ययन यह पता लगाने के लिए किया गया कि सेना सेवा कोर में एक ही काम के लिए अधिक जवान तैनात हैं या नहीं और यदि ऐसा है तो इस स्थिति को ठीक किया जाये। इससे सेना को अधिक जनशक्ति मिलेगी और जवानों की बेहतर तरीके से तैनाती में मदद मिलेगी।

यूपी में 30 नवम्बर तक अधिकारियों की छुट्टी बंद

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सेना को दक्ष तथा कुशल बनाने के लिए इस तरह के निर्णय नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक डिविजन में सेवा कोर की एक बटालियन तथा एक अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट बटालियन होती है जो फील्ड और शांति क्षेत्रों में सैन्य साजो सामान की आपूर्ति सुनिश्चित करती है। अधिकारी ने बताया कि अध्ययन में पता चला कि शांति क्षेत्रों में इस काम के लिए जरूरत से अधित जवान तैनात हैं और करीब आधे जवानों के पास तकनीकी रूप से काम नहीं है। इस तरह एक ही काम के लिए एक से अधिक जवान तैनात हैं।

खत्म हो रहीं सरकारी नौकरियां, मंत्री बोले- 400 विभाग होंगे बंद

उन्होंने कहा कि सप्लाई कंपनी और सप्लाई डिपो में यह विशेष रूप से देखने का मिलता है। इनमें तैनात 200 जवानों की जगह आधे यानी 100 जवानों से भी सेवा कोर का मूल काम लिया जा सकता है। इस तरह अतिरिक्त 100 जवानों को फील्ड में विभिन्न अभियानों में काम में लिया जा सकता है। अभी सेना में प्रयोग के तौर पर दो यूनिटों में इसे आजमा कर देखा गया है।

महात्मा गांधी के ‘हे राम’ और ‘जय श्रीराम’ में क्या फर्क है ?

अधिकारी ने कहा कि सेना में शीर्ष स्तर पर इस अध्ययन के परिणामों की जल्द ही समीक्षा की जायेगी और इसके बाद अतिरिक्त जवानों को फील्ड यूनिटों में तैनात किया जायेगा। इससे सेना और अधिक दक्ष ए चुस्त दुरूस्त बनेगी तथा उसकी मारक क्षमता भी बढेगी। सेना ने पुनर्गठन और व्यापक सुधारों के तहत हाल ही में सेना मुख्यालय में तैनात 200 से भी अधिक अधिकारियों को फील्ड में भेजने का निर्णय लिया था।

पिज्जा खाने वालो के लिए बुरी खबर,कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला….

यूपी के यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में बैन हुआ मोबाइल …

यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया ये बड़ा तोहफा….

बछड़ी देगी गाय से ढाई गुना अधिक दूध, नई तकनीक हुई विकसित…..

बिग बॉस 13 में ये भोजपुरी स्टार बनेंगे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स

केन्द्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा….