मेरीकाम, विकास कृष्णन को एआईबीए पुरस्कार

marycomनई दिल्ली,  एमसी मेरीकाम और पूर्व एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के 70 साल पूरे होने के मौके पर स्विटजरलैंड में आयोजित समारोह में अलग अलग पुरस्कारों से नवाजा गया। पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरीकाम को एआईबीए लीजैंड्स पुरस्कार मिला जबकि विकास को एपीबी (एआईबीए प्रो मुक्केबाजी) सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार दिया गया।

विकास ने कहा, मैं एआईबीए अध्यक्ष डा वू और एपीबी निदेशक मिरको वोल्फ को इस पुरस्कार के लिये धन्यवाद देता हूं। हमारे यहां पिछले चार साल से महासंघ नहीं था लेकिन अब है और उम्मीद है कि भविष्य में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मेरीकाम को उसके कैरियर की उपलब्धियों के लिये यह पुरस्कार दिया गया।

Related Articles

Back to top button