Breaking News

मोटरसाइकिल को पछाड़ने की होड़ में स्कूटर

नयी दिल्ली ,देश के दोपहिया वाहन बाजार में मोटरसाइकिल की बादशाहत अब समाप्त होने के कगार पर पहुंच गई है क्याेंकि ऑटोमेटिक स्कूटरों की बिक्री में आयी तेजी से इन दोनों की बिक्री में महज एक फीसदी का अंतर रह गया है।
इस वर्ष अप्रैल में दोपहिया वाहन बाजार में 110 सीसी मोटरसाइकिल की हिस्सेदारी जहां 36 फीसदी रही वहीं 125 सीसी तक के स्कूटर की हिस्सेदारी 35 फीसदी पर पहुंच गयी। वर्ष 2016 .17 में स्कूटर की हिस्सेदारी जहां 32 फीसदी थी वहीं मोटसाइकिल की हिस्सेदारी 37 प्रतिशत रही थी।
मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री के बीच के अंतर को पाटने में होण्डा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है क्याेंकि उसने इस वर्ष अप्रैल में आॅटोमेटिक स्कूटरों की अब तक की सबसे ज़्यादा 368ए550 इकाई की बिक्री की है। कंपनी की आॅटोमेटिक स्कूटरों की बिक्री 40 फीसदी की दर से बढ़ी है जो स्कूटर बाजार सेगमेन्ट में 25 फीसदी वृद्धि से अधिक है।