नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज जहां नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उठाये गये ऐतिहासिक कदम बताया वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों ही मुद्दों पर वह पूरी तरह बेनकाब हो गया है ।
अमित शाह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करते हुए यह बात कही । बैठक के बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों को बताया कि अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार को प्रचंड जनादेश सिर्फ सरकार चलाने के लिए नहीं बल्कि गरीबों का कल्याण करने के लिए मिला है इसलिए सरकार ने नोटबंदी जैसा दीर्घकालिक एवं जनहितकारी कदम उठाया ।
अमित शाह ने कहा कि पहले 18 लाख करोड़ रुपये के कुल बजट आवंटन में से विकास कार्याें के लिए सिर्फ चार से पांच लाख करोड़ रुपये मिलते थे लेकिन अब नोटबंदी और डिजिटल लेनदेन से राजस्व बढेगा और सरकार के पास नयी विकास योजनाओं के लिए पर्याप्त पैसा होगा ।