नई दिल्ली, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर किसानों के ऋण माफ करने की मांग की। संसद परिसर में पीएम के ऑफिस में करीब 10 मिनट यह मुलाकात चली। राहुल ने कहा हमने प्रधानमंत्री जी से कहा वे जल्दी से जल्दी किसानों को राहत दें और उनका कर्जा माफ करें। पीएम ने माना कि किसानों की समस्या गंभीर है। कर्ज माफ करने की बात पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। सिर्फ सुना। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी ने राहुल से कहा- ”ऐसे ही मिलते रहिए।
राहुल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री से मिलने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और अन्य नेता मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष देशभर में किसानों के मुद्दों तथा उनकी आत्महत्या को उठाया। राहुल ने बैठक के बाद कहा, देशभर में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। पंजाब में हर एक दिन एक किसान आत्महत्या कर रहा है। हमने प्रधानमंत्री से उनके ऋण माफ करने की मांग की है। उन्होंने बताया, हमने गेहूं के आयात को शुल्क मुक्त करने के सरकार के फैसले को भी उठाया। यह किसानों को तबाह करने वाला कदम है।