गांधीनगर, गुजरात के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से हो रही मानसूनी वर्षा का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है। राज्य में पिछले 12 घंटे के दौरान देवभूमि द्वारका के द्वारका तालुका में सर्वाधिक 304 मिमी और पोरबंदर जिले के पोरबंदर तालुका में 215 मिमी जबकि जूनगढ़ के केशोद में 212 मिलीमीटर बारिश होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग की ओर से यहां जारी बुलेटिन के अनुसार सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में राज्य के सभी 23 जिलों के 102 तालुका में बरसात हुई। सर्वाधिक 350 मिलीमीटर वर्षा पोरबंदर जिले के पोरबंदर तालुका में दर्ज की गयी। कुल 16 तालुक़ा में 101 मिमी या अधिक, 15 तालुक़ा में 50 मिमी अथवा अधिक, 13 तालुका में 27 मिमी या अधिक और 52 तालुकाओं में एक मिमी से 22 मिमी वर्षा दर्ज की गयी थी। इससे कई स्थानों पर जल भराव हो गया है।
सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक 94 तालुक़ा में वर्षा हुई है। पिछले 10 घंटे के दौरान जूनागढ़ के केशोद तालुका में सर्वाधिक 212 मिमी और वंथली में 179 मिमी जबकि पोरबंदर में 195 मिलीमीटर बारिश हुई। लगातार वर्षा से राज्य में अब मानसून की वर्षा का प्रतिशत 35.59 से अधिक हो गया है।