मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर के मंडी क्षेत्र में एक युवक ने आठवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बुधवार को स्कूल जा रही छात्रा(14) को अगवा कर जंगल में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस के अनुसार छात्रा की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।